आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
23 जुलाई। राज्य गुप्तचर अपराध विभाग हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अतुल फूलजले की अध्यक्षता में फार्मा उद्योग में बन रही नशीली दबाओ के अवैध निर्माण,व्यापर व दुरूपयोग तथा उसके दुरूपयोग को रोकने के समाधान बारे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य दबा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरबाह,डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर मुनीश कपूर,कमलेश नायक,गरिमा शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, बद्दी थाना प्रभारी विजय शर्मा,उप महानिदेशक उत्तरी खंड (एनसीबी)न्यू दिल्ली उप निदेशक (ओपीएस) न्यू दिल्ली जोनल निदेशक (एनसीबी)चंडीगड़ , दबा नियंत्रण विभाग,पुलिस के अधिकारियो व कर्मचारियों ने भाग लिया।
एक दिवसीय कार्यशाला का आरम्भ पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया व कार्य शाला मे आए पुलिस विभाग व दवा नियंत्रण विभाग के अधिकारियो का अभिवादन करने के उपरांत बद्दी ,कालाअम्ब , पांवटा सहिव,सोलन परवाणु ,ऊना ,व काँगड़ा मे स्थित फार्मा उद्योगों में बन रही नशीली दवाओं के अबैध निर्माण,व्यापर व दुरूपयोग तथा उसके समाधान के बारे मे दिशा निर्देश दिए और मुद्दो पर चर्चा की गई।