पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधों का करें रोपण: विकास दत्ता

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन

23 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना अति आवश्यक है  ये बात नादौन वन विभाग के रेंज  अधिकारी विकास दत्ता ने उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा में  वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कही । इस कार्यकम में वन विभाग के अधिकारी रणजीत सिंह फारेस्ट गार्ड चमन लाल अंकुर शर्मा, संजय कुमार के अतिरिक्त ग्राम पंचायत बड़ा की प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान अशोक कुमार, वार्ड प्रतिनिधि चांद किशोर, संजीव कुमार, कल्पना देवी,  के अतिरिक्त क्षेत्र के ओर कई गणमान्य व्यक्ति एवम पंचायत वासी उपस्थित थे । रेंज अधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष  कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवम लगाए गए पौधे को सरबाइब रखने के लिए उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए । उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने बन महोत्सव को बढ़ावा देतें हुए पंचायत के प्रत्येक वार्ड को 51 पौधे वितरित किये । वितरित किये गए पौधों में कचनार, पापुलर, जामुन, शीशम आदि के पौधे मुख्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *