आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के टीटीआर चौक पर ड्यूटी दे रहे एक होम गार्ड के साथ एक महिला ने बदसलूकी कर दी। इस दौरान महिला ने होम गार्ड को थप्पड़ मारे, धक्कामुक्की की व उसकी वर्दी फाड़ डाली। इस सब में महिला के साथ आए एक पुरुष ने भी महिला का साथ दिया। इस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार गृह रक्षक बलवंत सिंह के ब्यान पर यह मामला दर्ज किया गया है। बयान में बलवंत सिंह ने बताया सोमवार रात को इसकी ड्यूटी 10 बजे से मंगलवार सुबह 6.00 बजे तक टीटीआर चौक परवाणू में आरक्षी प्रदीप कुमार के साथ लगी थी। जब यह व आरक्षी प्रदीप अपनी डयूटी पर मौजूद थे तो एक स्विफट कार न० एचआर-02एऍफ़- 6779 परवाणू की तरफ से आई जो टीटीआर चौक पर रूक गयी। कार में दो लोग बैठे थे।
चालक सीट पर पुरूष व इसके साथ वाली सीट पर महिला बैठी थी। उनसे जब पूछा गया कि आपको कहां जाना है तो चालक ने उन्हें कसौली जाने बारे कहा। जब उसने उन्हें कसौली जाने का रास्ता बताया तो साथ वाली महिला ने उससे बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि ‘तू कौन है हमें रास्ता बताने वाला’। जिस पर इसने इन्हें कहा कि यदि आप रूकना चाहते हो तो गाड़ी सड़क किनारे लगा लो ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इसी बात पर महिला ने गाडी से उतरकर इसे धक्के मारे, थप्पड मारे। इसकी वर्दी फाड़ दी तथा इसका चश्मा भी तोड दिया। चालक सीट पर बैठे चालक पुरूष ने भी महिला का साथ दिया, जो महिला को भड़का रहा था।