आवाज ए हिमाचल
10 फरवरी।
निजी शिक्षण संस्थानों के लिए मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया अाज से शुरू हो रही है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मान्यता प्रक्रिया संबंधी शेड्यूल के तहत जिला के सभी निजी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी, मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि जिन निजी शिक्षण संस्थान की मान्यता को पांच वर्ष पूरे हो गए हैं, उन्हें नई मान्यता के लिए आवेदन करना होगा।
निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से आठवीं कक्षा के लिए मान्यता के लिए आवेदन 10 फरवरी से एक मार्च तक शिक्षा विभाग को आवेदन कर सकते हैं। पांचवीं विद्यालयों को अपने आवेदन संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तथा पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को अपने आवेदन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करवाने होंगे। मान्यता प्राप्ति के बिना कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देगा।