धर्मशाला की सरहदों पर डीआईजी संतोष पटियाल ने संभाला कार्यभार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

11 फ़रवरी ।शिमला से धर्मशाला स्थानातंरित किए गए डीआईजी इंटेलिजेंस कार्यालय में पहले डीआईजी के तौर पर बुधवार को आईपीएस संतोष पटियाल ने कार्यभार संभाल लिया। कार्यालय के खुल जाने से जे एंड के  सहित पंजाब बार्डर से हिमाचल में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।  इतना ही नहीं, जयराम सरकार की इस नई शुरूआत से सरकारी कार्यालयों को शिमला के बजाय जरूरत के स्थानों पर खोले जाने की राह भी आसान हो पाएगी। प्रदेश के भी बार्डर जिला खासकर कांगड़ा व चंबा सहित ऊना जिला के साथ लगने वाले सीमांत क्षेत्रों में होने वाली हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, जो कि शिमला से संभव नहीं थी। कार्यालय के शुरू होने के साथ ही अब यहां करीब एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारी भी शिफ्ट किए जाएंगे, जिससे कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चल सके।

प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने के पीछे मुख्य मकसद निचले जिलों चंबा व कांगड़ा सहित ऊना के साथ लगने वाले सीमांत क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। इस कार्यालय से चंबा जिला के साथ लगने वाले जम्मू-कश्मीर की समाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी। किसी भी तरह की आंतरिक डिस्टरबेंस पर भी यह विभाग खुफिया नजर रखेगा।

सरकार का अहम कदम

पूर्व वीरभद्र सरकार ने धर्मशाला को दूसरी राजधानी घोषित किया था। हालांकि उसके बाद जयराम सरकार सत्ता में आई और उन्होंने धर्मशाला को दूसरी राजधानी के दर्जे पर चुपी ही साधे रखी, लेकिन डीआइजी स्टेट इटेंलिजेंस जैसे अहम कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट कर बार्डर एरिया को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *