चुनाव लड़ने की एवज में घर व दुकान को आग लगा जला देने की दी धमकी, डाक से मिला भरा पत्र
आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,चीफ ब्यूरो प्रमुख
28 जून।शाहपुर की ग्राम पंचायत डोहब में प्रधान पद के लिए उप चुनाव होने है।अहम यह है कि इस चुनाव को लेकर अभी तक हालांकि शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है,लेकिन बाबजूद इसके संभावित प्रत्याशी अभी से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगने भी शुरू कर दिए है।इसी बीच एक महिला उम्मीदवार को धमकी भरा पत्र मिलने से दहशत का माहौल बन गया है।पंचायत उप चुनाव में प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक चुकी निशा महाजन को पत्र में चुनाव न लड़ने की धमकी दी है।निशा महाजन के पति दिनेश महाजन के नाम आए इस धमकी भरे पत्र में उनकी दुकान को आग लगने व उनके गांव को पंजाब बना देने की धमकी दी गई है।अंग्रेज़ी में लिखा यह पत्र मिलने के बाद निशा महाजन ने इसकी शिकायत शाहपुर पुलिस थाना में दे दी है।
निशा महाजन ने बताया कि डोहब पंचायत के प्रधान को नौकरी लग जाने के बाद यह पद रिक्त चल रहा है तथा यहां उप चुनाव होना है,वे भी इस पद के लिए चुनाव लड़ने जा रही है तथा उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया है चुनाव प्रचार के बीच उन्हें शनिवार को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में धमकी मिली है कि वे चुनाव नहीं लड़े अन्यथा उनके गांव को पंजाब बना दिया जाएगा।अगर उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया तो उनकी दुकान व घर को भी आग लगा दी जाएगी।उनकी पूरी मेहनत को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
निशा महाजन ने कहा कि चुनाव लड़ना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है।वे किसी भी धमकी से डरने वाली नहीं है। जिसे भी बात करनी है वह सामने आकर बात कर सकता है। उन्होंने इसकी शिकायत पंचायत और पुलिस को देकर जांच और उचित करवाई की मांग की है।यहां बता दे कि निशा महाजन शाहपुर के प्रसिद्ध व्यापारी दिनेश महाजन की पत्नी है।