आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
08 जनवरी। भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश कार्यालय बिलासपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत ठाई माता मंदिर डून तहसील घुमारवीं में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से रूप लाल ने की। कार्यक्रम में महिला मण्डल डून ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके उपरांत सरस्वती महिला मंडल मन्नहन महिला मण्डल
झबोला व महिला मंडल गोयल ने लोकनृत्य गुग्गा मण्डली डून ,गुग्गा मण्डली बड़ोटा ने गुग्गा गाथा का गुणगान किया। बंदना ठाकुर, भगवान दास, वैष्णवी कुमारी, नीमा जसवाल ने पहाड़ी गीतों व भजनों की प्रस्तुतियाँ दी । इस अवसर पर ठाई माता मंदिर कमेटी डून के प्रधान रणजीत जमवाल उप.प्रधान कांशी राम ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा कुमारी व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।