आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। कालेज ऑफ एजुकेशन रजोल में देश के युवा क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव कॊ उनके बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रदांजलि दी गई और देश और राष्ट्र हित पर चलने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु युवा वर्ग ने संकल्प लिया।
इस दौरान पतंजलि योग समिति कांगड़ा उतर के प्रभारी प्रीतम सिंह, ओंकार गुलेरिया, हरनाम सिंह चम्बियाल, राजेन्द्र सैनी तथा आयुर्वेदिक एवं आयुष विभाग रैत के योग प्रशिक्षक उद्यालक एवं अनुराधा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से योग सत्र लिया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या विजेता चौधरी सहित बीएड एवं जेबीटी के 350 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं और उप प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह, अध्यापक-अध्यापिका वर्ग, बबीता शर्मा, गोपाल दास, अदिति, आशा, रुचिका, सुनीला, नजमा, अमित, किशोरी, ज्योति आदि ने योग और आयुर्वेद की महता कॊ जाना और आए हुए योग प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। उन्होंने युवा प्रशिक्षु छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी ऐसे योग सत्र के आयोजन हेतु निवेदन भी किया।