आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्रनगर
29 जनवरी।जोगिन्द्रनगर टैक्सी युनियन के चुनाव शनिवार को पुलिस के कड़े पहरे में संपन्न हुए। युनियन के कुल पांच महत्वपूर्ण पदों के लिए 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी।चुनाव के नतीजों में प्रधान पद के लिए अमित ने प्रवीण कुमार को हराकर जीत हासिल की। उपप्रधान पद के उम्मीदवार हरी, राजेश और विजय के बीच हुई कांटेदार टक्कर में विजय सिंह ने जीत हासिल की।
महासचिव पद के उम्मीदवार राजेश ने विजय हासिल की। कोषाध्यक्ष पद के उमीदवार गौरव ने जीत हासिल की। टैक्सी युनियन चुनाव में 96 मतदाताओं को पंजीकृत किया गया था। इनमें 80 मतदाताओं ने ही अपने मत का इस्तेमाल किया। टैक्सी युनियन के चेयरमैन सुनील कुमार, वाईस चेयरमैन समीर की अध्यक्षता में संपन्न हुए इन चुनावों में पुलिस का सख्त पहरा बिठाया गया था।
हांलाकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना इन चुनावों में नहीं घटी। देर शाम 6 बजे के बाद टैक्सी युनियन के चेयरमैन सुनील कुमार ने चुनाव परिणाम घोषित किए। इसके उपरांत टैक्सी युनियन में जश्न का माहौल रहा। नवनियुक्ति प्रधान अमित
ने बताया कि टैक्सी युनियन की हर समस्याओं के समाधान के लिए वह कड़ी मेहनत करेगें। उन्होंने चुनाव जीत कर युनियन के विभिन्न पदों में काबिज पदाधिकारियों का स्वागत किया और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।
उधर, थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कहा कि जोगिन्द्र नगर टैक्सी युनियन के चुनावों में सुरक्षा के चलते पुलिस टीम को तैनात किया गया था। शांतिपूर्ण चुनाव में टैक्सी युनियन के सभी उम्मीदवारों और मतदाताओं ने अहम भूमिका निभाई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना युनियन के चुनावों में नहीं हुई है।