आवाज ए हिमाचल
शिमला । हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति(जेसीसी) की बैठक में बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा एलान किया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में हो रही जेसीसी बैठक में पेंशनरों के करीब 117 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पेंशनरों के मेडिकल बिल भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पेंशनरों को सरकार से पहचान पत्र जारी होंगे। 65, 70 75 साल में पेंशन वृद्धि क्रमश: 5, 10, 15 फीसदी मिलेगी। बैठक में हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में पंचायत चौकीदारों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की है। सीएम बुधवार को हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत चौकीदार संघ की ओर से आयोजित अभार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान 12 साल की नियमित सेवा पूरी करने वाले पंचायत चौकीदारों को दैनिक वेतनभोगी बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 900 रुपये प्रति माह की वृद्धि की गई है। राज्य सरकार ने अकुशल दैनिक वेतन भोगियों का न्यूनतम वेतन 210 रुपय से बढ़ाकर 350 रुपये किया है। पैरा कर्मियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।
सीएम ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को संशोधित वेतनमान का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने और सरकार के मिशन रिपीट लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव यशपाल हेटा, सचिव दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष तरसेम सिंह सहित प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी व पंचायत चौकीदार उपस्थित थे।