आवाज़ ए हिमाचल
चमन ठाकुर,भटियात
11 जनवरी।देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे में जिलाधीश चंबा भी चपेट में आ गए हैं, हालांकि, वह पूर्ण रूप से स्वस्थ और अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने एहतियातन तौर पर अपनी कोरोना जांच करवाई। इसमें वह संक्रमित निकले हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद भी जिला वासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को नहीं छोड़ा है।
जिले में कोरोना को लेकर हरेक गतिविधि पर अपनी नजर रखे हुए हैं, साथ ही लोगों से आहवान किया है कि वे कोविड नियमों की पालना करें, तभी इस संक्रमण को हराया जा सकता है।
कोरोना सम्बधी लक्षण नजर आने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच करवाएं, ताकि समय पर इसका इलाज किया जा सके। जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे।