आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। जिला कांगड़ा में 15 निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगेगी। आयुष्मान भारत के तहत जो निजी अस्पताल पंजीकृत हैं, उन्हीं में यह सुविधा मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है। अब निजी अस्पतालों में भी अगले सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। यह वह अस्पताल हैं, जो प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पंजीकृत हैं।
इनमें जेवीआर आइ अस्पताल ज्वालाजी, अशोक मेमोरियल अस्पताल, सूर्य अस्पताल, एसएमआइ अस्पताल, पंचशील नर्सिंग अस्पताल, नवजीवन अस्पताल, एमएमएस रोटरी आइ अस्पताल मारंडा, मेपल लिफ अस्पताल, कर्ण अस्पताल, जेपीआर आइ अस्पताल, नीना पाहवा, केडी आइ अस्पताल, आनंद अस्पताल और एडवांस डाइग्नोज सेंटर शामिल हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला में 15 अस्पताल प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पंजीकृत हैं, इनमें टीकाकरण की सुविधा भी होगी।