एचआरटीसी केलंग डिपो कल से बस सेवा शुरू करने जा रहा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

1 मार्च। एचआरटीसी केलंग डिपो कल से बस सेवा शुरू करने जा रहा है। आज निगम केलांग ने केलांग और मनाली के मध्य बस द्वारा सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षक चुनीलाल की अगुवाई में  किया गया निरीक्षण सफल रहा।

बस सेवा शुरू करने से लाहुल घाटी के लोगों को राहत मिल जाएगी। अब उन्हें फोर व्हील ड्राइव वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अटल टनल बनने से लाहुल घाटी में नई सुबह हुई है। इस बार घाटी के लोगों को हवाई सेवा पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ा है। बर्फबारी कम होने से कई जगह इस बार खेती बाड़ी भी जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में बस सेवा सभी के लिए राहत देगी।केलांग और कुल्लू के मध्य बस सेवाएं 26 फरवरी से मौसम खराब होने के कारण बंद चल रही थी। बस का ट्रायल सफल रहने से अब फिर से यह बस सेवा दोवारा आरंभ की जा रही है। कुल्लू से चलने वाली बस का समय 7.18 बजे प्रातः रहेगा और यह बस मनाली से 9 बजे केलांग के लिए रवाना होगी।उदयपुर से चलने वाली बस साढे़ सात बजे प्रातः का रहेगा जो कि साढे 10 बजे केलांग से कुल्लू के लिए रवाना होगी। एचआरटीसी केलंग के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी कल मंगलवार से बस सेवा शुरू करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *