आवाज़ ए हिमाचल
15 अप्रैल।शाहपुर के राजकीय उच्च विद्यालय नेरटी के मैदान में जागोरी ग्रामीण द्वारा चार ग्राम पंचायतों की 29 बेटियों को
फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया।दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान फुटबॉल के कोचों व एक्सपर्ट्स ने बेटियों को विभिन्न टिप्स दिए तथा कई बारीकियां सिखाई।इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल किशोरियों को फुटबॉल बारे बारीकी जानकारी देना व सीखना था, बल्कि उन्हें जेंडर समानता,सामर्थ्य और अवसरों का समान मौका देना भी रहा।
प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों ने बताया कि उन्होंने आज तक फुटबॉल नहीं खेला था,वे ज्यादातर खो-खो कबड्डी तक ही सीमित थी।इस शिविर के दौरान उन्होंने मैदान में आकर न सिर्फ फुटबॉल खे ला बल्कि बहुत कुछ सीखा भी।यहां बता दे कि जागोरी ग्रामीण समय समय पर महिलाओं,युवतियों व किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए ऐसी खेलो का आयोजन करती रहती है,बल्कि कई प्रकार के जागरूकता शिविर भी समय समय पर आयोजित किए जाते है।
यू