आवाज़-ए-हिमाचल
……….अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
26 नवम्बर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने प्रदेश में जल शक्ति मिशन को लेकर हो रही गड़बड़ियों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मिशन के लिए बनाई गई योजना सही ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रही है और उसका लाभ आमजन को कम और भाजपा राजनीतिक तौर पर उसका लाभ उठाने की कोशिश ज्यादा कर रही है।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग कहीं पर पचास हज़ार और कहीं पर एक लाख, कहीं पर डेढ़ लाख रुपये और मंडी में तीन लाख रुपये में प्रति नलका काम निजी कंपनियों को लगाने का काम दिया गया है, इन कंपनियों में पंजाब इरिगेशन और यूनिपरो है, और यह निजी कंपनियां अपनी कार्य की परफॉर्मेंस को सही करने के लिए प्रदेश के जल शक्ति विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ के कार्यलय में आधी अधूरी रिपोर्ट दाखिल करके सरकारी पैसों को मोटी चपत लगा रही है। जल जीवन मिशन के लिए जारी किए गए
पैसे से ही बिना काम अलॉट किए 10 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के रेस्ट हाउस केवल जिला मंडी में ही बनाए जा रहे हैं और यह रेस्ट हाउस ऐसी जगह पर बनाए गए हैं जहां पर उनका कोई औचित्य नहीं है और इससे भी एक तो जनता के पैसों की बर्बादी की गई और दूसरे सरकारी पैसों को मोटी चपत लगी है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यहां तक तो जो साक्ष्य सामने आए हैं वहां पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी इन निजी कम्पनियों के एजेंट बन कर काम कर रहे हैं। बिलासपुर के जल शक्ति विभाग के सदर डिवीजन में तो हद ऐसी हो गई है
कि एक ही कंपनी को साढ़े 15 करोड़ में श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र और साढ़े सत्रह करोड़ का काम सदर विधानसभा क्षेत्र को आबंटित किया गया है, जबकि यह काम बिलासपुर के ही छोटे छोटे ठेकेदारों को दिया जा सकता था जिससे लोकल ठेकेदारों को रोजगार और काम मिल सकता था और जो इस योजना के लिए अनियमितताएं बरती बड़ी निजी कंपनियों द्वारा बरती जा रही है वह भी नहीं होती, लेकिन सरकार और जन शक्ति विभाग ने यह सारा तांता सिर्फ वित्तिय गड़बड़ियों को रचने के लिए ही किया है। राम लाल ठाकुर ने यह कहा कि सरकार यह तो तय कर ले कि जो आमजन को पानी के कनेक्शन देने है उनमें पानी का सोर्स क्या है, पानी उन लोगो को कहां से उठाया जाएगा। राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले के जिलाधीशों के साथ सिंचाई व जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बिठा कर प्रेस वार्ताएं तो जल शक्ति मिशन के लेकर करवा रही है लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि पानी का सोर्स क्या होगा और जो पानी के कनेक्शन जो पहले से दिए गए थे उनका डाटा बैंक भी क्यों तैयार नहीं करवाया जा रहा है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि जो आंकड़े इस जल जीवन मिशन को लेकर सामने आ रहे है उनके आधार पर जमीन पर कोई भी कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है, सरकार की मशीनरी ठीक से काम भी नहीं कर पा रही है और लोंगो को कोई इस योजना का बुनियादी फायदा मिल नहीं आ रहा है।