ग्लेनमार्क फाउंडेशन ने सीएसआर के अन्तर्गत चंडी ब्लॉक में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का किया शुभारंभ

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
             कविता शांति गौतम बीबीएन
01 जनवरी। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से इंस्टीट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलोपमेन्ट द्वारा ऊपरी क्षेत्र चंडी ब्लॉक की केन्डोल व बड़ौनीघाट पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ पंचायत प्रधान अनिल शर्मा व उप प्रधान बक्शी राम द्वारा किया गया। इसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दुपहर 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी । ग्लेनमार्क मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से जिसमे प्रशिक्षित एम बी बी एस डॉक्टर अंजली गोयल , फार्माचीस्ट रंजना देवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता खुशबू धीमान, परमजीत मौजूद रहेंगे । ग्लेनमार्क मोबाइल हेल्थ वैन टीम मरीज़ों को
परामर्श के साथ साथ निशुल्क दवाईया,शुगर, बी पी और वज़न की भी जांच की जाएगी। डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि आज चंडी ब्लॉक की दो पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाओं के शुभारंभ के पहले दिन 86 मरीज़ों को देखा गया जिसमे आने वाले ज्यादातर लोग कैल्शियम डेफिशियेंसी, एनीमिया,सर्वाइकल, दस्त, बुखार, झुकाम, गैस्टिक, एलर्जी, कमर दर्द, खून की कमी और सबसे ज्यादा शुगर व बी. पी. से जुड़ी बीमारियों से गस्त थे जिन्हें जांच के बाद 1 सप्ताह की दवाई दी गई। वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ पिंकी वर्मा, रीना शर्मा ने लोगो को पोषण संबंधित जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर परियोजना अधिकारी बलजिंद्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्था लोगो के स्वास्थ्य को लेकर हर प्रकार की सहायता के लिए अग्रसर है। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत गर्भवती व धात्री महिलाओं को समय पर जांच, टीके व कैल्शियम व आयरन की दवाइयां घर घर जाकर देगे और उन्हें हस्पताल में ही प्रसव के लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर केन्डोल पंचायत प्रधान अनील शर्मा , उप प्रधान बक्शी राम, वार्ड मेंबर सोहन सिंह, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा देवी, आशा वर्कर मूर्ति देवी व गाँव वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *