आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,करेरी
29 सितंबर।शाहपुर की ग्राम पंचायत करेरी का युवक गज खड्ड में गिरने से पिछले चार दिन से लापता है। प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें उन्हें लगातार तलाश रही है,लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक करेरी का 29 वर्षीय युवक रवि उर्फ शम्मी 25 सितंबर को अपने किसी काम के सिलसिले में नड्डी गया था।26 सितंबर को जब वे पैदल घर वापस आ रहा था तो बोंठू गांव के पास गज खड्ड पार करते समय जलस्तर बढ़ने से उसका पैर फिसल गया।इस दौरान कुछ लोगों ने उसे तैरते हुए भी देखा।बताया जा रहा है कि युवक ने आधी खड्ड पार कर ली थी लेकिन अचानक पैर फिसलने वे जलस्तर बढ़ने से वे पानी में गिर गया।लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान करतार चंद को दी तथा खुद उसकी तलाश में जुट गए।प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दी।युवक के पिता हिरदू राम ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को ढूंढने में मदद की जाए।बेटे के इंतजार में मां व बहन का रो रो कर बुरा हाल है।एएसपी बद्री सिंह ने कहा कि पुलिस पूरा प्रयास कर रही है।तीन दिन से लगातार स्टेट एनडीआरएफ एक्सपर्ट टीम स्थानिय लोगों के साथ युवक की तलाश की जा रही है।पानी का जलस्तर अधिक होने के चलते पता नहीं चल पा रहा है।