आवाज ए हिमाचल
26 अप्रैल। कोरोना की कहर भरी लहर में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और अभी तक ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह बात आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से गांव कुठमां में बने सिटी केयर अस्पताल को कोरोना सेंटर बनाए जाने पर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। प्रदेश में लगाई गई बंदिशों से प्रभावित हो रहे होटल व्यवसाय व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा आर्थिक स्थिति से जिंदगी अधिक महत्वपूर्ण है।
आगामी समय में पाबंदियां लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा यह बात परिस्थितियों पर निर्भर करती है। कोरोना सेंटर बने प्रदेश के संभव इस पहले प्राइवेट अस्पताल के बारे अस्पताल के प्रबंधक निदेशक जितेंद्र गुलेरिया तथा निदेशक नीरज ठाकुर ने बताया इस कोविड-19 सेंटर में 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और आवश्यकता पड़ने पर और बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।