आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए कनाडा ने यहां से आने वाली अपनी सभी उड़ानें रद कर दी हैं। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के मद्देनजर कनाडा ने दोनों देशों से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है।
कनाडा ने कहा है कि फ्लाइट्स पर ये बैन 30 दिनों तक लागू रहेगा और ऐसा बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर किया गया है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है और हर दिन संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। दूसरी ओर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी वायरस की तीसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है।