आवाज़ ए हिमाचल
27 जुलाई।बायो मेडिकल वेस्ट कचरा प्रबंधन की जिला स्तरीय बैठक आज उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बायोमेडिकल कचरा के सुदृढ़ प्रबंधन के ऊपर चर्चा करना था।
बैठक में उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बायो मेडिकल वेस्ट कचरा प्रबंधन बारे विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने बायो मेडिकल कचरा प्रबंधन की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया की बायोमेडिकल बेस्ट का प्रबंधन कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट फैसिलिटी के द्वारा होता है जोकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक किया जाता है। उप स्वास्थ्य केंद्र में डीप बरियल पिट्स के द्वारा इसका प्रबंधन किया जाता है। इसके साथ-साथ बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन में आ रही कठिनाइयों के बारे में भी चर्चा की गई।
इस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच, म्युनिसिपल कारपोरेशन हेल्थ आफिसर डॉ. संजय भारद्वाज, जिला गुणवत्ता परामर्शकरता डॉ. दीपिका, प्रदूषण बोर्ड, आईपीएच के अधिकारी तथा बेस्ट बारियरस स्वयंसेवी संस्था के सदस्य मौजूद रहे।