आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक और “गोजरी” फेम इशांत भारद्वाज के नए गाने “कान्हा री मुरली ” गुजरी-3 ने रीलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इशांत भारद्वाज ने इस गाने को बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल “इशांत भारद्वाज ऑफिशियल” पर रिलीज किया गया है।
इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक पम्मी ठाकुर, अजय भरमौरी, अजय पराशर विशेष रूप से मौजूद रहे। इससे पहले इशांत भारद्वाज अपने चाहने वालों के लिए दर्जनों हिट गाने दे चुके हैं। खास बात ये है की इशांत भारद्वाज ने अधिकतर गाने अपनी मां बोली गद्दीयाली में गाए हैं। भारद्वाज का नया गाना “कान्हा री मुरली ” गोजरी-3 श्री कृष्ण लीला पर आधारित है। इशांत भारद्वाज ने जो गीत गाए हैं वह जयादातर उन्होंने खुद लिखे और कंपोज किए हैं। भारद्वाज का “कान्हा री मुरली ” गोजरी-3 गाने का फिल्मांकन धर्मशाला और पालमपुर में किया गया है। सीपी स्टूडियो शाहपुर की ओर से इसे म्यूजिक दिया गया है, जबकि वीडियोग्राफी अनमोल शर्मा की ओर से को गई है।
यूं तो इशांत भारद्वाज तीन साल से एक के बाद एक हिट गाने दर्शकों और अपने चाहने वालों तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन संगीत की उनकी ये साधना लगभग 16 साल से चली आ रही है। यही कारण है कि उनका हर एक गाना दर्शकों की रूह तक उतर जाता है।
ये भी पढ़ें:- सामाजिक सरोकार सहेजने में जुटे इशांत भरद्वाज, ‘चिट्टी चरेली’ गाने के माध्यम से दिया संदेश
इशांत भारद्वाज के अब तक “संजड़ी होई काला बेला”, “हूजतिया कान्हा”, “बाणिया आया”, “सरवन लोक गाथा भाग -1″,” सरवन लोक गाथा भाग-2″, “निक्की जीनी गुजरी“, “बिंदरा बणा बो खेरी गोजरीयो”, “उचडै कैलाशा रा राजा”, “ओए शालुए”, “शिवा रै कैलाशा”, “ज़िंदड़ी नमाणी”, “छिंजा लगियाँ“, “चिट्टी चरेली“, “आ जाओ माँ”, “पणतु” और लेटेस्ट “लंबे तेरे लारे” आदि एक दर्जन से अधिक गाने गा चुके हैं। खास बात ये है कि इशांत भारद्वाज के गानों को हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर आदि के करोड़ों लोग पसंद करते हैं। उनके हर गाने का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार रहता है।
ये भी पढ़ें:- रितिका कौशल का “चांदी की झांझर”गाना रिलीज”इशांत भारद्वाज व अभिषेक ठाकुर ने किया लांच
इस गाने रिलीज करने के मौके पर अन्यों के आलावा रॉकी परमार, सुभम शर्मा, नवीन वशिष्ठ, संजय भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, अमित पराशर, अभिषेक कुमार, अभिषेक कौंडल, केशव और समस्त पारिवारिक मेंबर आदि मौजूद रहे।