आवाज़ ए हिमाचल
15 सितंबर। आईपीएल के अगले सीजन से क्रिकेट की 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई दिखेंगी । इन नई टीमों की नीलामी 17 अक्तूबर को हो सकती है। टेंडर खरीदने के लिए आखिरी तारीख 5 अक्तूबर तय की गई है। नीलामी से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए 21 सितंबर की समयसीमा निर्धारित की गई है।
टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये होगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नीलामी से 5000 से लेकर 6000 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है। यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल के एक सीजन में दस टीमें खेलेंगी। इससे पहले 2011 में भी दस टीमें खेल चुकी हैं।
उस वक्त पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स हिस्सा लेने वाली दो नई टीमें थीं। 2012 में कोच्चि को बैन कर दिया गया था।