आवाज़ ए हिमाचल
24 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचतेक केवल सिंह पठानिया ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मलाडू काहलियां,लंज खास बूथ,कल्लर कोडिया,अप्पर लंज में बैठके कर कार्यकर्ताओं व बूथ सदस्यों में जोश भरा।इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए रूप रेखा भी तैयार की।पठानिया का कार्यक्रमों में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान पठानिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अब की बार 400 पार का नारा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश का युवा पूछ रहा है कि कहा है हमारा रोजगार। उन्होंने कहा कि लंज क्षेत्र में जनता को अगर मूलभूत सुविधाएं दी है या धरातल में विकास हुआ है तो वे कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से लंज को सरकारी कॉलेज मिला है।कांग्रेस सरकार ने उस समय कालेज खोलने के साथ भवन के लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया था,लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तथा पांच साल के कार्यकाल में भी लंज महाविद्यालय के भवन के कार्य को पूरा नही कर पाई, उल्टा बिना बिजली पानी के चुनावी वेला में इसका उद्घाटन भी कर दिया।उन्होंने कहा कि
डेढ़ साल पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से लंज महाविद्यालय में लाखों रुपये लगा कर छात्र छात्राओं के लिए पानी, बिजली बहाल की गई।उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करवाना ही उनका मुख्य मकसद है तथा मात्र 15 माह के कार्यकाल में वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपयों का बजट लाने में कामयाब हुए है।उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए डेढ़ साल में खर्च किया और करोड़ों के बजट से नए स्वीकृत विकास कार्यो को शुरू किया गया है।
आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगी। केंद्र की भाजपा सरकार ने 10 सालों में सिर्फ धर्म जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है,जबकि असल मुद्दे गायब है।देश में बेरोजगारी चरम पर है।ना तो साल में दो करोड़ रोजगार मिला और न ही काला धन वापस आया।उन्होंने कहा कि भाजपा ने धनवल के बूते लोगों द्वारा पांच साल के लिए चुनी गई सरकारों को तोड़ने का प्रयास किया है।हिमाचल में कांग्रेस सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया गया।उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने मात्र 15 माह के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है।महिलाओं को 1500 रुपए देने की योजना को स्वकृति से दी है,लेकिन भाजपा ने इसे रुकवाने का काम किया है।अब कांग्रेस के आग्रह पर चुनाव आयोग ने इस योजना के फार्म भरने को स्वकृति दे दी है तथा मुख्यमंत्री ने भी ऐलान किया है कि महिलाओं को चुनाव के बाद एक साथ दो माह की राशि मिलेगी।उन्होंने कहा कि लाहौल व स्पीति में यह योजना पहले से ही लागू है।उन्होंने कहा कि विधवाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च हिमाचल सरकार ने उठाने का निर्णय लिया है।बुजुर्गो को मुफ्त इलाज की योजना भी सुक्खू सरकार ने शुरू की है।