आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत आने वाली शिकायतों को संबंधित विधायकों को जोडऩा चाहती है, ताकि उन्हें पता लग सके कि क्षेत्र के लोगों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। योजना में विधायकों के साथ-साथ मंत्रियों को भी केवल उनके विधानसभा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त होगी। इसे लेकर सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के अधिकारी एक सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं। जिससे मंत्री और संबंधित विधायक इस सेवा से जुड़ सकें। हाल ही में हुई सीएम हेल्पलाइन समीक्षा बैठक में योजना को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मंत्रियों और विधायकों को जोडऩे पर विचार किया गया था। अभी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लोगों के फोन कॉल से प्राप्त होने वाली शिकायत संबंधित विभागों को आगे भेजी जाती थी।
जनशिकायत निवारण के लिए विधायक निधि भी हो सकेगी खर्च