प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 575 बाकी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कोविड से बीते दो दिन में कोई मौत नहीं हुई है, जबकि 63 नए पॉजिटिव केस आए हैं। साथ ही 72 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस अब मात्र 575 रह गए हैं। कोविड एक्टिव मामलों की प्रतिशतता अब घटकर एक फीसद रह गई है। अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 57082 हो गई है। प्रदेश में 55536 कोविड पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में 5112 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई हैं, इनमें से बीस में ही विपरीत प्रभाव हुआ है। लाहुल में बुधवार को 48 में से 45 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

11 लोग कोरोना संक्रमित, पांच स्वस्थ

कांगड़ा जिले में बुधवार को 11 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही पांच ने वैश्विक महामारी को मात दी है। जिले में अब तक 8123 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 123 सक्रिय मामले हैं। साथ ही 7800 लोग स्वस्थ हो चुके हैं व 198 दम तोड़ चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग पालमपुर, धर्मशाला, नैहरनपुखर, गुलेर, भवारना, मसरेहड़ व नगरोटा बगवां क्षेत्र के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *