हिमाचल सरकार की पहली जून से अनलॉक करने की तैयारी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 मई। हिमाचल सरकार पहली जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की तैयारी कर रही है। सभी दुकानें खुलेंगी और सार्वजनिक परिवहन को भी शर्तों के साथ खोलने पर विचार किया जा रहा है। शिमला स्थित ओक ओवर में बुधवार को हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार चाहती है कि मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ दुकानों को खोला जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण समस्याएं हुई, लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से लोगों को बचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता थी। अभी संक्रमण के मामले कम हुए हैं, मगर मौत का आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मनमर्जी से कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला नहीं लिया था। मीडिया, आइबी, सीआईडी व राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त फीडबैक के आधार पर इसे बढ़ाया गया।हिमाचल व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने कहा कि शटर बंद होने का मतलब है कि काम बंद है। दूसरा, सरकार ने फीडबैक लिया कि आम आदमी क्या चाहता है और बोल रहा है। आम जनमानस की मांग थी कि कोरोना कर्फ्यू  वैसे ही रहना चाहिए। 31 मई के बाद सरकार संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद निर्णय लेगी।इससे पहले व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 20 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचा। सोमेश ने कहा कि समस्त व्यापारी वर्ग को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पहली जून से एसओपी के तहत दुकानें खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *