हामटा के जंगल में रास्ता भटके दिल्‍ली व राजस्‍थान के तीन पर्यटक हिमाचल पुलिस ने देर रात किए रेस्क्यू

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 जनवरी। पर्यटन नगरी मनाली के हामटा में घूमने निकले पर्यटक रास्ता भटकने से जंगल में फंस गए। रास्ता न मिलता देख पर्यटक परेशान हो गए। रात होती देख पर्यटकों ने थाना मनाली में 112 कंट्रोल रूम में रास्ता भटकने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस जवान राजेश के नेतृत्व में ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, हेम राज  व गाडी  चालक मनोज कुमार रेस्‍क्यू के लिए हामटा पास काे रवाना हुए। टीम ने रातभर  सैथन, पानडू रोपा, डैम साईट आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाने के बाद पर्यटकों को हामटा जंगल में ढूंढ निकाला। सेथन के तीन स्थानीय लोगों की मदद से सैथन नाले से करीब डेढ़ दो किलोमीटर नीचे हामटा के जंगल में बर्फ के बीच से रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किए गए पर्यटकों की पहचान 32 वर्षीय शाहिद पुत्र मनीर अल्ली, 22 वर्षीय इमरान खान पुत्र फिरोज खान निवासी करोल बाग नई दिल्ली -5 व 12 वर्षीय रेहान पुत्र रजाक अली निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया सभी पर्यटकों को देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित इनके होटल में पहुंचा दिया है। उन्होंने सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय गाइड की मदद से ही जाएं और वक्त रहते वापस आ जाएं। उन्होंने कहा सर्दी का मौसम होने के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करें। ग्‍लेशियर गिरने का खतरा भी बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *