पौंग बांध क्षेत्र में पांच और विदेशी परिंदों की मौत, अब तक 4977 पक्षी गंवा चुके हैं जान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 जनवरी। पौंग पांध क्षेत्र में पांच और विदेशी परिंदों की मौत हो गई है। मरने वाले परिंदों में बार हैडिड गीज प्रजाति के तीन, ब्लैक हैडिड गुल एक व कॉमन कूट पक्षी शामिल है। अभी तक पौंग बांध क्षेत्र में 4977 विदेशी परिंदों की मौत हो चुकी है। वन्य प्राणी विंग की रैपिड रिस्पांस टीमें, मृत मिल रहे परिंदों को दफना रही हैं। पीसीसीएफ अर्चना शर्मा के मुताबिक बांध क्षेत्र में अब मरने वाले विदेशी परिंदों की तादाद में कमी आई है। लेकिन रेपिड रिस्पांस टीमें रोजाना सर्च अभियान चलाकर मृत मिल रहे परिंदों को दफना रही हैं और साथ ही बर्ड फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाने के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष नगरोटा सूरियां से पूरी नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब बर्ड फ्लू के कारण करीब एक माह से विदेशी परिंदों के मरने का सिलसिला जारी है। इसमें स्‍थानीय पक्षियों की भी मौत हुई है। विदेशी परिंदों में मरने वाले सबसे ज्यादा बार हैडिड गीज प्रजाति के पक्षी हैं। जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए कई एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसके चलते प्रशासन व वन्य प्राणी विंग सहित पशुपालन विभाग मिलकर इस मिशन में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *