आवाज़ ए हिमाचल
26 जून । हरियाणा के रोहतक जिला से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। इस दिल दहलाने वाले हादसे में दिल्ली से पंजाब ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहे दो आर्मी के जवानों की मौत हो गई। हादसे में सड़क किनारे पंक्चर होने के कारण खड़ी एक टैक्सी को एक ट्राले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोर से थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए हैं । उसमें सवार दो फौजियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन दो फौजियों ने हादसे में जान गंवाई है उनमें से एक महाराष्ट्र और दूसरा अहमदाबाद का रहने वाला था। यह भीषण हादसा रोहतक में गांव मदीना के पास नेशनल हाई-वे नंबर 9 पर हुआ।