Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
सवित्री ठाकुर,कुल्लू
28 जून । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों कुल्लू मनाली प्रवास पर है।इस दौरान सोमवार को वे सुबह एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह के घर अखाड़ा बाजार पहुंचे,जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह के साथ काफी देर तक चर्चा की।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण की तरफ रवाना हुए। जानकारी के अनुसार सोमवार को मनोहर लाल खट्टर मणिकर्ण कसोल आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे,जबकि इससे पहले वे पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल रोहतांग, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। इन दिनों में रात्रि विश्राम पर्यटन नगरी मनाली के जाना क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कुल्लू मनाली की वादियों में 25 जून को पहुंचे थे तब से लेकर कुल्लू मनाली की वादियों में रमणीय स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और हरियाणा की राजनीति के साथ-साथ राज्य के विकास कार्यों को लेकर भी और से चर्चा की लिहाजा उसके बाद अब वह वादियों का दौरा कर वापस लौटने की थी तैयारी में है।

![]() |
ReplyForward
|