हंसराज ने मंगली, बौंदेडी, जुनास, सत्यास, बैरागढ़ ,शिरि ,गुलेई, देवीकोठी व टेपा का किया दौरा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                ब्यूरो,चंबा

05 जून। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज मंगली, बौंदेडी, जुनास, सत्यास, बैरागढ़ ,शिरि  ,गुलेई, देवीकोठी व टेपा ग्राम पंचायतों का दौरा किया ।उन्होंने मंगली, बौंदेडी व गुलेई पंचायतों में होम आइसोलेशन में रह रहे  कोरोना संक्रमित लोगों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें 27  होम आइसोलेशन किटस  प्रदान कर किट में मौजूद आवश्यक चिकित्सा सामग्री  की जानकारी भी दी। इसके अतिरिक्त सेफ शिल्ड मास्क व सैनिटाइजर भी प्रदान किए। और उन्होंने लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बचाव  के प्रति भी जागरूक किया और उन्होंने कहा कोरोना महामारी के इस दौर में  हिमाचल सरकार प्रदेशवासियों की सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने हेतु हरसंभव कदम उठा रही हैं। उन्होंने  लोगो से आग्रह किया कि वे टेस्टिंग के लिए स्वयं आगे आएं ताकि इस संक्रमण से समय रहते बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि  लोग अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकले और भीड़ -भाड़  वाली जगह पर ना जाए ,सही तरीके से मास्क पहने, निरंतर साबुन से हाथ धोते रहें व सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहे।उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जानकारी और जागरूकता के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की आवश्यकताओं का ध्यान रखने के लिए कहा। और लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति भी प्रेरित करें । उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 संक्रमण के  बचाव के लिए टीकाकरण  आवश्यक है ।इस दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, ग्राम पंचायत मंगली, बौंदेडी, जुनास, सत्यास, बैरागढ़ ,शिरि  ,गुलेई, देवीकोठी व टेपा के प्रधान व उपप्रधान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *