स्वारघाट में तेज प्रसव पीडा होने पर 108 कर्मियों ने एम्बुलेंस में ही करवाई सफल डिलीवरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मीना ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)

18 नवंबर।प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस आम जनता के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।108 कर्मियों की कार्य निपुणता के चलते अब तक 108 वाहन में दर्जनों सफल डिलीवरियाँ करवाई जा चुकी है।

बुधवार सुबह भी 108 कर्मियों ईएमटी कमल ठाकुर व पायलट विपन कुमार ने नालागढ़ उपमंडल के गांव पटीठ की महिला रमिला देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार की सफल डिलीवरी करवाई है। महिला ने स्वस्थ लड़के को जन्म दिया है और डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।108 के जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।


महिला रमिला देवी अपने मायके थापना में थी जिसे प्रसव पीड़ा होने पर 108 के माध्यम से एफआरयू नालागढ़ ले जाया जा रहा था लेकिन अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर 108 कर्मियों ने स्वारघाट के दबाटा स्थान पर महिला की सफल डिलीवरी करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *