आवाज़ ए हिमाचल
सन्नी मैहरा, हमीरपुर
21 दिसंबर।राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के आसपास की सफाई की और अवांछित झाड़ियों को काटा। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में बनाई गई फूलों की क्यारियों को साफ़ किया ।
इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोहर शर्मा ने स्वयंसेवकों को एन एस एस के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन डी खन्ना ने नए स्वयंसेवकों को कोविड -19 में बचाव के उपाय बताए। इस शिविर में प्राचार्य अनिल गौतम जी ने स्वयंसेवकों को स्वेच्छा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।