रात्रि कर्फ्यू पर पुनर्विचार कर सकती है जयराम सरकार, हिमाचल कैबिनेट बैठक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

22दिसम्बर। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिले में 5 जनवरी तक लागू रात्रि कर्फ्यू को क्रिसमस से पहले हटाया जा सकता है। पर्यटन सीजन के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार व्यापारिक संगठनों और पार्टी पदाधिकारियों के भारी दबाव में है। 23 दिसंबर को प्रस्तावित हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में रात्रि कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश भर में रविवार को पूरी तरह से बाजार बंद रखने के फैसले पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है। सार्वजनिक समारोहों में 50 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर प्रतिबंध के फैसले पर भी पुनर्विचार को लेकर सरकार दबाव में है। इस मुद्दे पर सरकार व संगठन के भीतर एकराय नहीं है।

ऐसे में अधिकतम 50 लोगों की सीमा को 100 करने पर फैसला होने के आसार कम ही हैं। सूत्रों का कहना है कि व्यापारिक संगठनों के अलावा हाल ही में पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक के दौरान कई नेताओं ने पर्यटन सीजन को लेकर बात कही थी। पदाधिकारियों ने दलील दी थी कि रविवार को हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में अगर पर्यटन गतिविधियों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा तो इसका सीधा असर पर्यटन सीजन पर पड़ेगा। कोविड-19 के चलते गर्मी का पूरा सीजन बुरी तरह से पिट चुका है। ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग व उनके हितैषी अब नए साल के आसपास के सीजन को खराब नहीं होने देना चाह रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *