स्कूलों में 15 जुलाई से 20 अगस्त तक रहेंगी छुट्टियां

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

16 जून। कोविड की बीच अब ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 15 जुलाई से 20 अगस्त तक अवकाश होगा। 36 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों को छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखनी होगी। 20 अगस्त तक समर स्कूलों में इन्हें छुट्टियों के तौर पर विभाग काउंट करेगा। दरअसल शिक्षा विभाग को साल में 52 छुट्टियां पूरी करनी पड़ती हैं। यही वजह है कि समर स्कूलों में इस बार 36 दिन का अवकाश दिया जाएगा। शिक्षा सचिव, हिमाचल प्रदेश राजीव शर्मा ने बताया कि सरकार ने शिक्षा विभाग के इस प्रोपोजल को फाइनल कर दिया है। हालांकि इसकी अधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच शिक्षक बाध्य नहीं होंगे कि वह  कितनी देर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाएं, लेकिन सरकार ने यह साफ किया है कि शिक्षकों को छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना नहीं छोड़ना होगा। छात्रों के साथ ऑनलाइन कनेक्शन बनाए रखना होगा। व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी छात्रों को स्टडी मटीरियल भेजना होगा। इसके साथ ही शिक्षकों को छात्रों को विकेशन का होमवर्क भी देना होगा, ताकि छात्र पढ़ाई में व्यस्त रहें। यह विकेशन खास इसीलिए होगा, क्योंकि बोलने के लिए छुट्टियां होंगी, लेकिन पढ़ाई फिर भी जारी रहेगी।

इसके साथ छात्रों के साथ ऑनलाइन कनेक्शन तोड़ने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी स्कूल खोलने की कोई तैयारी नहीं है। अगर पंद्रह दिन बाद कोविड के मामले थमते हैं, तो बड़ी कक्षाओं को बुलाया जा सकता है। विभागीय जानकारी के अनुसार दसवीं से लेकर जमा दो तक के छात्रों को स्कूलों में बुलाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *