नगर पंचायत शाहपुर को मिली सौगात: PAY के तहत एक साथ 68 परिवारों के लिए स्वीकृत हुए पक्के मकान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

16 जून।  शाहपुर नगर पंचायत के गठन के बाद क्षेत्र के 68 गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है।इन परिवारों को जल्द ही शौचालय सहित पक्की छत मिलेगी।नगर पंचायत शाहपुर के इन 68 परिवारों को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान निर्माण को स्वीकृति मिल गई है।प्रत्येक चयनित परिवार को शौचालय सहित मकान निर्माण के लिए एक लाख 97 हज़ार रुपए की राशि मिलेगी।एक साथ 68 परिवारों को पक्के मकान निर्माण के लिए स्वीकृति मिलना नगर पंचायत शाहपुर की एक बड़ी उपलब्धि है।स्वीकृत मकानों का नियमों के तहत जल्द निर्माण शुरू हो जाएगा।यहां बता दे कि शाहपुर नगर पंचायत का हाल ही में गठन हुआ था तथा चुनाव के बाद जिस दिन नए पार्षदों व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने पदभार संभाला था,उसी दिन शिमला व धर्मशाला से प्रधान मंत्री आवास योजना की टीम ने शाहपुर पहुंच कर इस बारे विस्तृत जानकारी दी थी।

अहम यह है कि उस समय नगर पंचायत में कोई भी नियुक्ति नहीं हुई थी तथा चेयरमैन,उपाध्यक्ष तथा पार्षदों ने अपने स्तर पर टीम के साथ दिन रात एक कर कच्चे मकानों में रह रहे 68 परिवारों के कागजात इकट्ठा कर स्वीकृति के लिए भेजे थे तथा आज उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि नई नगर पंचायतों में शाहपुर नगर पंचायत को एक साथ 68 नए मकान निर्माण को स्वीकृति मिली है।नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने बताया कि कच्चे मकानों में रह रहे 68 परिवारों को नए मकान मिलेंगे।

प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत इनकी स्वीकृति आ गई है।उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत नई है तथा जिस समय इन मकानों की स्वीकृति के लिए आवेदन भेजे,उस समय न तो स्टाफ था और न हो समय बचा था,लेकिन फिर भी उन्होंने व पार्षदों ने खुद टीम के साथ लोगों के घर घर जाकर तमाम औपचारिकतायें पूरी करने के बाद आवेदन भेजे थे,जिन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के आदेशों बाद स्वीकृति मिल गई है।उन्होंने कहा कि 2022 तक शाहपुर में कोई भी परिवार बिना मकान के नहीं बचेगा।जिन पात्र लोगों को अभी तक मकान नहीं मिले है या जिनके मकान अभी कच्चे है,उनके आवेदन जल्द भेजे जाएंगे तथा इस साल के अंत तक अधिकतर लोगों को मकान स्वीकृत करवा दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी व नया सेटअप होने के चलते विकास कार्यों शुरू करने में थोड़ा विलंब हुआ है,लेकिन अब एक सप्ताह के भीतर सभी वार्डों में विकास कार्यों शुरू कर दिए जाएंगे तथा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी।नगर पंचायत की अध्यक्ष उष्मा चौहान,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया व पार्षद किरण कौशल व उषा शर्मा ने मकान स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *