Spread the love
आवाज ए हिमाचल
सन्नी मैहरा, हमीरपुर
28 मई। हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया सेल के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बताया कि सुजानपुर टिहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत 104 बूथों में सौ ऑक्सीमीटर मुहैया करवाए गए हैं,ताकि लोग अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सकें और कम होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं।उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मास्क लगा कर रखें तथा दो गज की दूरी बनाए रखें, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया है कि वे इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आए।

उन्होंने बताया कि लाखों रुपए के स्वास्थ्य उपकरण विधायक राजेंद्र राणा द्वारा कोविड मरीजों व लोगों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सर्व कल्याणकारी संस्था के माध्यम से भी जरूरी उपकरण खरीदे जा रहे है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को किसी चीज़ की जरूरत या समस्या है तो वे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया के माध्यम से उन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए राणा परिवार संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है यदि किसी को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो हम पीछे नहीं रहेंगे ।
