Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
4 नवम्बर : मंडी जिला के तहत बल्ह क्षेत्र के बग्गी-सुंदरनगर सड़क मार्ग पर देर रात एक महिला का शव झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई।
शव के निकट एक जहर की शीशी भी मिली है, जिसके चलते महिला की मौत जहर खाने से हुई लग रही है लेकिन मृत्यु के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।
घटना का पता चलते ही बल्ह पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को एक युवक ने बग्गी मार्ग से 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों में देखा।
बताया जा रहा है कि महिला की शादी वर्ष 2009 में हुई थी और उसका मायका बल्ह उपमंडल की दयारगी पंचायत में है।
ससुराल से दूर मायके के निकट महिला यहां कब और कैसे पहुंची पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।