Spread the love
आवाज ए हिमाचल
10 जून, शाहपुर: “दी शाहपुर सहकारी उपभोक्ता स्टोर लि.” में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राशन आबंटित हो,

यह सुनिश्चित करने के निर्देश सहकारी स्टोर के प्रधान प्रधान अजीत महाजन ने डिपो के सेल्जमैन को दिए।

गत दिवस महाजन ने डिपो का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्तिथ विभिन्न उपभोक्ताओं से बात कर यह भी जानने की कोशिश की कि उन्हें डिपो में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि डिपो में ठीक व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ उपभोक्ताओं के हितों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा ।

अजीत महाजन ने सेल्जमैन को निर्देश दिए कि डिपो में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करवाया जाए । उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया कि वह राशन लेते समय मास्क पहनने के साथ साथ उचित दूरी भी बनाए रखें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके ।
