हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर हो सख्त कार्यवाही-मीडिया

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, हमीरपुर 
10 जून: हमीरपुर जिला मुख्यालय पर पत्रकारों और मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी के मध्य हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । प्रेस क्लब हमीरपुर और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हमीरपुर इकाई ने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार का कड़ा संज्ञान लिया है। इस संदर्भ में एनयूजे के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रेस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष दिनेश कंवर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी।प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत भी उपायुक्त को सौंपी।
पत्रकारों ने इस मामले को तयशुदा समय में सुलझाने की बात उपायुक्त के समक्ष रखी और यदि प्रशासन इसमें विफल रहता है तो पत्रकार अगली कार्यवाही के लिए बाध्य रहेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से जिला प्रशासन की होगी। एन यू  जे के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता पंकज भारतीय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारी जब तक पत्रकारों से अपनी गलती की माफी नहीं मांगते हैं, उनका पूर्ण वहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले को सुलझाया नहीं गया तो पत्रकार मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। एनयूजे हमीरपुर के उपाध्यक्ष और लीगल एडवाइजर सुशील शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं होते हैं और यदि वह किसी संवेदनशील स्थान पर अपना कार्य न कर रहे हो तो उनके कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य स्वयं गैरकानूनी है । इस अवसर पर नीलकांत भारद्वाज, अरविंदर सिंह, जसवीर कुमार, प्रवीण कुमार, कपिल बस्सी, राजीव चौहान, कमलेश भारद्वाज, सुमित कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *