आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी।जिला चंबा की अग्रणी समाज सेवी संस्था आवाज़ द्वारा बनीखेत में संकट मोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से काफी प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जाने माने पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । चंडीगढ़ से पधारे वीरेंद्र शर्मा वीर डॉ विजय जग्गू नोरिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । संस्था के अध्यक्ष सुभाष शाहिद ने पिछले 20 वर्षों से संस्था के कार्यों की विस्तार से रूपरेखा रखी व संकट मोचन कार्यक्रम के बारे में बताया कि क्षेत्र के किसी बी गरीब अनाथ पिछड़े बच्चों की शिक्षा हो या बीमारी से ग्रसित लोगों की मदद का विषय हो एक संकट मोचन फंड बनाकर ऐसे लोगों की मदद की जाएगी । गरीबों को पेंशन भी इस फाउंड से लगाई जाएगी।
इस अवसर पर आवाम के संयोजक जग्गू नोरिया, सह संयोजक उत्तम सूर्यवंशी, होल्डिंग हैंड के दिनेश शर्मा व सनातन धर्म सभा के अमन शर्मा भी उपस्थित रहे । काफी संख्या में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । ग्राम पंचायत बगदार व्यास देव ढलोग प्रधान सुदेश सुरेश , तुनूहट्टी प्रधान सुनीता देवी, बैली उपप्रधान जैसीराम, बलेरा उपप्रधान मनजीत कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर होबार से शुभ कुमार, चमन लाल, केवल सिंह, कुडी से कमल रविंदर, बनीखेत से बृज शर्मा, सीमा ओबरॉय, धीरज शर्मा, विरेंद्र कौर और अभिनेश टंडन भी उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव रोशन ठाकुर, सदस्य कुलदीप , अनिल कुमार, आशीष करनैल, सचिन, दीपक भगवालिया, विजय, उप जीत बलजीत गणेश, राखी प्रियंका, रामप्यारी, सुरेखा ,काव्य और लक्ष्य उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संयोजन ओम आजाद, सीमा हस्तु, रोशन ठाकुर ने किया ।