Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
11 जनवरी।शाहपुर की नई नगर पंचायत में इस बार सभी नए चेहरे आए है।सात वार्डों में 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ है।यानी 4156 में से 2838 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।इस दौरान तीन कोरोना पॉसिटिव मरीजों ने भी मत का प्रयोग किया।वार्ड एक सिहोलपुरी में 68.83 प्रतिशत यानी 693 में से 477 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।वार्ड दो हाड़ा में 65.12 प्रतिशत यानी 688 में से 448 मत पड़े।
वार्ड तीन झुलाड में 74.19 प्रतिशत यानी 589 में से 437।वार्ड चार शाहपुर में 61.18 प्रतिशत यानी 474 में 290 मत पड़े।वार्ड पांच चन्दरुणं में 67.25 प्रतिशत यानी 458 में से 308।वार्ड छह गोरड़ा में 66.78 प्रतिशत यानी 614 में से 410 वोट पड़े,जबकि वार्ड सात मंझियार में 73.13 यानी 468 वोट पड़े।