शाहपुर का बदरां स्तिथ शमशान घाट होगा सुसज्जित, ग्रामीणों ने बनाई रणनीति

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
 
21 फरवरी। शाहपुर के बदरां स्तिथ श्मशान घाट को विकसित और सुसज्जित किया जाएगा । रविवार को इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बैठक कर रणनीति बनाई । मोक्षधाम विकास एवं निर्माण कमेटी बदरां (शाहपुर) की बैठक में अनेक लोगों ने शिरकत कर विचार-विमर्श कर योजना बनाई ।सभी ने एकमत बदरां शमशानघाट को विकसित और सुसज्जित करने का निर्णय लिया। विस्तृत चर्चा उपरांत विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया ताकि मोक्षधाम का विकास तथा इसे सुसज्जित करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए शाहपुर के हर परिवार की आर्थिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी से सम्पर्क कर आर्थिक मदद देने का आग्रह किया जाए । इस हेतु वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाई गईं । श्मशान घाट क्षेत्र सुंदर बने व सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए सभी की सहमति से एक प्रारूप बना कर काम शुरू करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया । बैठक में शाहपुर, सिहोलपुरी, झुलाड व प्रीतमनगर सहित आसपास के अनेकों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *