नप शाहपुर ने लगातार तीसरे रविवार को भी जगाया स्वच्छता का अलख:सारनू से गोरडा तक की साफ सफाई

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कृतिका,शाहपुर

21 फरवरी।नगर पंचायत शाहपुर ने “स्वच्छ शाहपुर सुंदर शाहपुर”के तहत रविवार को सफाई अभियान का तीसरा चरण शुरू किया।नगर पंचायत ने स्थानिय लोगों व वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से अध्यक्ष उष्मा चौहान के नेतृत्व में वार्ड सात मंझियार के सारनू मंदिर से शुरू हुआ यह सफाई अभियान वार्ड छ गोरडा के गोरडा में सम्पन्न हुआ।पार्षदों व स्थानिय लोगों ने सड़क किनारे पड़े कूड़ा कर्कट को उठाया व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस दौरान उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,गोरडा की पार्षद किरण बाला व सिहोलपुरी की पार्षद ऊषा शर्मा विशेष रूप से मौजूद रही।

स्वच्छता अभियान के तीसरे चरण में सारनू की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा नगर परषिद की इस मुहिम की प्रशंसा की।यहां बता दे कि नगर पंचायत शाहपुर ने खुले में फेंके जा रहे कूड़ा कर्कट से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है।इस अभियान को “स्वच्छ शाहपुर, सुंदर शाहपुर”का नाम दिया गया है।अहम यह है कि यह अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है।नगर पंचायत ने लगातार तीसरे रविवार को भी यह अभियान जारी रखा।

इस अभियान में नगर पंचायत पार्षद,शाहपुर के वरिष्ठ नागरिक व जनता जगह-जगह सफाई अभियान चला लोगों को खुले में कूड़ा कर्कट न फेंकने का आग्रह कर रहे है,बल्कि शाहपुर को सुंदर बनाने की अपील भी कर रहे है।पहले रविवार को अप्पर शाहपुर से पुलिस थाना शाहपुर तक सफाई अभियान चलाया था तथा दूसरे रविवार को 39 मील-झुलाड-सिहोलपुरी व झंगी तक सफाई अभियान चलाया गया।इस रविवार को सारनू,रेहलू रोड़ व गोरडा में सफाई अभियान चलाया।


नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने बताया कि जब तक नगर पंचायत डंपिंग साईट का चयन नहीं कर लेती तथा सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खुले में कूड़ा कर्कट फेंकने की बजाए घरों में छोटे-छोटे गड्ढे बनाएं।इस मौके पर केके डोगरा,राकेश चौहान,कमल कौशल,किशोरी लाल,अनिल सैनी, कुलदीप,पिंकू,देश राज,राम प्रसाद,रोहित दास जम्वाल,राजेन्द्र चौधरी,अमृत लाल,केवल सहित कई लोग मौजूद रहे।

* तीन पार्षद सफाई अभियान से फिर नदारद

शाहपुर नगर पंचायत द्वारा “स्वच्छ शाहपुर सुंदर शाहपुर”के तहत शुरू किए गए सफाई व जागरूकता अभियान में सात में से तीन पार्षद नदारद रहे।अहम यह है स्वच्छता अभियान का यह तीसरा रविवार था लेकिन यह तीन पार्षद एक बार इसमें शामिल नहीं हुए है।वार्ड तीन के आज़ाद,वार्ड चार के शुभम व वार्ड पांच की निशा शर्मा नगर पंचायत द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से लगातार नदारद है।इन पार्षदों नदारद रहना अब लोगों को भी खटकना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *