Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर
27 जून।शनिवार को जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने पंचायत भराडू में कोविड-19 में स्वर्गवास हुए लोगों के घरों में पहुंचकर प्रभावित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।इस दौरान उनकी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में कमाने वाले सदस्यों की मृत्यु हो गई है, उन बेसहारा महिलाओं को जब तक विभाग से पैंशन नहीं लग जाती तब तक ट्रस्ट उनकी सहायता करेगा।।इसके अतिरिक्त पानी,बिजली,सड़क रास्ता आदि समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया।
इस दौरान पंचायत प्रधान सीमा देवी, उप प्रधान रमेश शास्त्री ,वार्ड सदस्य उधो दास तथा अन्य सभी वार्डों के सदस्य भी विधायक के साथ मौजूद रहे।