वन विभाग के कर्मियों ने पांवटा साहिब के जंगलों में बहाई कच्ची शराब

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 अप्रैल। पांवटा साहिब में खारा में अवैध कच्ची शराब की दो भटिया व 7 ड्रमों में रखी 850 लीटर शराब वन विभाग के कर्मचरियों ने नष्ट की। जानकारी के मुताबिक़ पांवटा वन मंडल के तहत खारा वन क्षेत्र में चल रही शराब की दो भट्टियों को नष्ट कर दिया गया है। इन भट्टियों पर मौजूद लगभग 850 लीटर लाहण बनाने की सामग्री को भी वन विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया है। हालांकि वन कर्मियों की वन क्षेत्र में दबिश से शराब माफिया मौके से फरार हो गए है।

खारा और सिंघपुरा के जंगलों से गिरीपार व पांवटा शहरी क्षेत्र सहित उत्तराखंड हरियाणा तक यह अवैध कच्ची शराब सप्लाई की जाती है। बता दें कि इस से पहले ही खारा व भंगानी वन क्षेत्र में अवैध शराब भटिया विभाग ने नष्ट की थी। गौरतलब यह है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भठियां चलती है।

यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब पांवटा के साथ साथ उत्तराखंड सहित हरियाणा राज्य में भी सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है।इस दौरान वन विभाग की टीम में वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व मे पांवटा वनमंडल की टीम मे कारवाई की।टीम मे बी.ओ सुमन्त, वनरक्षक रणवीर, रतन, अनिल व वनकर्मी हरिचन्द शामिल रहे।वही इस बारे में डीएफओ कुणाल अंतरिक्ष ने बताया कि सारा के जंगलों में वन विभाग की टीम ने दो भट्टी और 850 लीटर के करीब कच्ची शराब बनाने का लाहन नष्ट किया है उन्होंने कहा कि लगातार कारवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *