Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
……….बबलू गोस्वामी,
9 नबंवर, नादौन( बड़ा): एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की गाहली पंचायत के नगेरड़ा के टाइगर युवक मंडल और नागा सिद्ध गंडोली के युवा मण्डलों को खेल सामग्री (क्रिकेट किट ) प्रदान की ।

इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सपनों में देश के लिये कुछ कर गुजरने का जज़्बा किसी भी देश की मजबूती का आधार स्तम्भ होता है।

इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि देश दुनिया के बड़े बड़े सामाजिक बदलावों को युवा शक्ति ने पलक झपकते ही सम्भव करने के कीर्तिमान रचे हैं । विश्व में भारत आज के समय में सबसे युवा और ऊर्जावान राष्ट्र के तौर पर ख्याति अर्जित कर रहा है।


