Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा की मंगलवार से आरंभ हो टीचिंग को लेकर पर्यटकों की आमद मैक्लोडगंज में बढऩा शुरू हो गई है। आमद बढऩे के साथ-साथ जाम की समस्या भी मुंह खोलने लगी है।
दलाईलामा की शिक्षाओं के श्रवण के लिए देश सहित विदेशों से बौद्ध भिक्षु, बौद्ध अनुयायी, देसी-विदेशी पर्यटक मैक्लोडगंज पहुंचे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही मैक्लोडगंज मुख्य चौक से दलाईलामा टेम्पल रोड़ तक वाहनों की जाम के चलते वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। आए दिन मैक्लोडगंज में वैसे भी जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसका मुख्य कारण संकरी सड़कें हैं, साथ ही पार्किंग की उचित व्यवस्था भी नहीं है। गौरतलब है कि दलाईलामा की टीचिंग का आयोजन 7 से 9 मार्च तक किया जाना है।