भारत से भी भयानक हुए नेपाल में कोरोना के हाल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

08 मई। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत के पड़ोसी देशों में भी संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। सबसे बुरा हाल नेपाल का है। नेपाल में कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है। हालात इतने बिगड़ रहे हैं कि विशेषज्ञों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वक्त रहते इसे कम नहीं किया गया तो नेपाल भारत को भी पीछे छोड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते वीरवार को 8,659 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 58 लोगों की मौत हो गई है।   ऐसा पहली बार हुआ जब देश में दैनिक मामले आठ हजार से ज्यादा आए हैं।


नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नेपाल में कोरोना से हालात हर रोज खराब होते जा रहे हैं। राजधानी काठमांडू से लेकर एवरेस्ट बेस कैंप तक संक्रमण ने तांडव मचा रखा है। नेपाल में एक महीने पहले 100 मामले सामने आए थे और अब यह बढ़कर 8600 तक पहुंच गया है। नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लोग काफी डरे और सहमे हैं। सबसे अधिक नेपाल को यह भय है कि भारत के मुकाबले नेपाल में स्वास्थ्य सुविधाएं कम हैं। यहां पर डॉक्टरों की भी कमी है। ऐसे में कोरोना विस्फोट होने पर जान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *