बोह में आयोजित हुई दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

24 मार्च।  कबड्डी में शहीद तिलक राज साहनू युवा क्लब धेवा चैंपियन बोह में आयोजित दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शहीद तिलक राज साहनू युवा क्लब ने भरमाणी युवा क्लब भंगार को दी मात नेहरू युवा के केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से व चामुंडा युवा नोडल क्लब के सहयोग से दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बोह में करवाई गई। जिसमें कबड्डी, वॉलीवाल, फुटबॉल,बेडमिन्टन, मटका फोड़, रस्साकस्सी खेल शामिल किए गए।जिसमें कई स्थानीय व बाहर की टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यम नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर समान्नित किया। इस दौरान कबड्डी में शहीद तिलक राज साहनू धेवा विजेता व भरमाणी युवा क्लब भंगार उप विजेता रही। वालीबॉल में भनाला युवा क्लब की टीम विजेता व भरमाणी की टीम उप-विजेता रही ।

फुटवाल में स्पेडा कई टीम विजेता रही, रस्साकस्सी में भनाला, मटका फोड़ में तरसेम सिंह कोषाध्यक्ष भरमाणी ने कब्जा किया। एक क्विंटल वजन उठाने में शहीद तिलक राज साहनू क्लब धेवा के प्रधान संजय कुमार विजेता रहे। बेडमिन्टन में मोरछ विजेता व स्पेडा उप-विजेता रही। इस दौरान कमल शर्मा ने युवाओं को 6200 रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दी। विजेता उप विजेता टीमों को ट्राफी व नकद राशि देकर पुरस्कारित किया ।उन्होंने लगभग 20 स्थानीय जरूरतमंद स्कूली वच्चों को स्कूल वेग कॉपी पेन की किट भी प्रदान की, युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेल में ज्यादा से ज्यादा बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। क्लब के प्रयास की भी सराहना की। इस दौरान भाजपा ST मोर्चा के प्रदेश सदस्य दीप कौशल, नवीन शर्मा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, नंद लाल, उप-प्रधान सल्ली, पपू राम उप प्रधान हार बोह,अश्वनी कुमार समिति सदस्य, प्रसिद्ध कवि प्रताप जरियाल व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *